झारखंड DSP सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण मामले में डीएसपी अमित कुमार सस्पेंड, युवती ने ईमेल भेजकर …
Jharkhand DSP suspended: Big action by the state government, DSP Amit Kumar suspended in sexual abuse case, the girl sent an email ...

Jharkhand News : DSP को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने के मामले में ये कार्रवाई की गयी है। जानकारी के मुताबिक आरोपित लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है।
एडीजी ने जांच में उनके कृत्य को निंदनीय माना और अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि आरोपित डीएसपी ने अपने पद की गरिमा को भी धूमिल किया है। यही वजह है कि उन्हें झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
वहीं राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सस्पेंशन पीरियड में उनका मुख्यालय डीआईजी रांची के कार्यालय में होगा। इस अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलेगी। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल एक युवती ने ई-मेल से प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह के विरुद्ध उक्त शिकायत की थी। इस शिकायत की जांच झारखंड पुलिस की एडीजी प्रशिक्षण सह अधुनिकीकरण ने की थी। जांच में आरोपों को सत्य पाया गया। यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपित प्रशिक्षु डीएसपी ने शिकायतकर्ता पर अपनी शिकायत वापस लेने तथा साक्ष्य मिटाने के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।