झारखंड दोरागा ACB Trap: 5000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार दारोगा को कोर्ट ने नहीं मिली राहत, स्पेशल कोर्ट ने ….
Jharkhand Inspector ACB Trap: Inspector caught red handed taking Rs 5000 did not get relief from court, Special Court....

Jharkhand ACB-EOW :5000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार हुए दारोगा की मुश्किलें कम नहीं हुई है। 5 मार्च को ACB के हाथों रंगे हाथों गिरफ्तार हुए दारोगा ऋषिकांत की जमानत पर एसीबी की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। आपको बता दे कि एसीबी ने पिछले महीने 28 फरवरी को रिश्वत लेते गिरफ्तारक या गया था।
खुद को निर्दोष बताते हुए 5 मार्च को ऋषिकांत ने जमानत की याचिका दाखिल कर कोर्ट से गुहार लगाई है। रिश्वत मामले में जेल में बंद कोतवाली थाना के दरोगा ऋषिकांत की जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केस डायरी की मांग की।
याचिका पर अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी। याचिका में कहा है कि उन्हें फंसाया गया है। बता दें कि, मोबाइल छोड़ने के एवज में दरोगा ऋषिकांत ने एक व्यक्ति से 5000 रिश्वत की मांग की थी। व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने 28 फरवरी को दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।