झारखंड, डॉक्टर..नर्स और FIR: हॉस्पिटल में नर्स बुलाती थी लड़का, करती थी पीटने की प्लानिंग, डॉक्टर ने नौकरी से निकाला तो मचाया बवाल, उधर नर्स ने भी दर्ज कराई FIR

Jharkhand, doctor..nurse and FIR: The nurse used to call a boy to the hospital, was planning to beat him, created a ruckus when the doctor fired her, on the other hand the nurse also filed an FIR

देवघर। अस्पताल के डॉक्टर और नर्स ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इस मामले में डॉक्टर ने अपनी शिकायत में जहां नर्स पर क्लिनिक में अलग अलग लड़कों को लाकर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। वहीं नर्स ने डॉक्टर पर गाली गलौज करने और पेमेंट नहीं देने का आरोप लगाया है।

 

मामला देवघर के नगर थाना अंतर्गत कास्टरटाउन बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप का है, जहां डेंटल क्लिनिक का संचालन डॉक्टर सत्यम सत्यार्थी करते हैं। आरोप है कि सत्यम सत्यार्थी ने 10 माह पहले एक नर्स को काम पर रखा था। तन्नू कुमारी नाम की नर्स पर आरोप है कि वह क्लीनिक में हमेशा अलग-अलग लड़कों को बुलाती थी, जिसकी वजह से अस्पताल का माहौल खराब हो गया।

 

यही नहीं नर्स तन्नू कुमारी अस्पताल में कुछ लड़कों के साथ मिलकर मारपीट की साजिश रच रही थी। डॉक्टर ने अपनी FIR में कहा है कि 16 मार्च को उनकी अनुपस्थिति में 5-6 लड़कों को बुलाकर नर्स ने किसी आर्यन सिंह नाम के लड़के के साथ मारपीट की योजना बनाई थी। डॉक्टर को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने 29 मार्च को नर्स को अपने अस्पताल से निकाल दिया। डॉक्टर का दावा है कि दौरान उन्होंने उसका सारा बकाया भी क्लियर कर दिया। साथ ही उन्हें क्लिनिक नहीं आने को कहा गया, लेकिन 30 मार्च को नर्स फिर से अस्पताल आ गई और डॉक्टर के चेंबर में घुसकर कम पर रखने का दवाब बनाने लगी। आरोप है कि नर्स उनसे ₹200000 मांग रही है। साथ ही नर्स की मां और अन्य आरोपियों ने भी डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान डॉक्टर के साथ गाली गलौज और मारपीट के साथ-साथ अस्पताल में लगी घड़ी और लैपटॉप को तोड़ने का आरोप भी डॉक्टर ने लगाया है।

 

डॉक्टर ने यह भी आरोप लगाया है की मारपीट के दौरान उनका 22 ग्राम सोने के ब्रेसलेट को भी आरोपियों ने ले लिया। अलग-अलग इस घटनाक्रम के बाद नर्स और उसके सहयोगी लड़के डॉक्टर और उन स्टाफ के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे हैं। यही नहीं मोबाइल नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि इस मामले में दूसरा पहलू यह भी है कि नर्स ने भी डॉक्टर के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज कर बकाया वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। इस मामले में नर्स ने भी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Related Articles