झारखंड: मुर्दे को भी वेतन दे दिया विभाग ने, अब परिजन बीमा और फंड भुगतान के लिए भटक रहे, उधर अधिकारियों ने ….

Jharkhand: The department has paid salary even to the dead, now the family members are wandering for insurance and fund payment, while the officials....

पंचेत। झारखंड में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) पंचेत में एक कर्मचारी को मौत के बाद भी वेतन का भुगतान किया जाता रहा। अब मामला का खुलासा होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूले हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी गणेश गोप को मौत के बाद भी बैंक खाते में दो माह का वेतन 33,779 रुपये भेज दिया गया।

 

 

हद तो तब हो गयी, जब भविष्य निधि और कर्मचारी बीमा निगम के खाते में अंशदान भी जमा कर दिया गया। डीवीसी अधिकारियों की इस लापरवाही से अब गणेश की पत्नी नमिता व उसका बेटा अपने पिता के फंड व बीमा दावा भुगतान के लिए भटक रहे हैं। जानकारी के मुताबिक डीवीसी पंचेत के वन विभाग में कैजुअल मजदूर के तौर पर काम करने वाले गणेश गोप की मौत 31 अगस्त 2024 को पंचेत अस्पताल में हो गई। उसे प्रतिमाह 17,573 रुपये वेतन मिलता था। उसकी मौत के बाद भी डीवीसी प्रबंधन ने उसके बैंक आफ इंडिया पंचेत शाखा के खाते में सितंबर का 17,573 व अक्टूबर का 16,206 रुपये वेतन भेज दिया।

 

 

दो माह का ईपीएफ व ईएसआइ अंशदान भी डाल दिया। संयुक्त खाता के कारण उसकी पत्नी ने पैसे निकाल लिए। मौत के बाद जब स्वजन डीवीसी कार्यालय में फंड व बीमा रकम क्लेम करने गए तो पता चला कि कर्मी तो अभी वेतन ले रहा है। तत्काल प्रबंधन ने बैंक को पेमेंट रिकवरी करने के लिए पत्र लिखा गया। पर, पैसे की निकासी पत्नी ने कर ली थी।

Related Articles

close