रामगढ़। देर शाम भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी। तीनों युवक बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे। घटना सोमवार की देर शाम की है। तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर रामगढ़ पोस्टमार्टम हाउस ले गई है। जिस बुलेट से एक्सीडेंट हुआ, वो धनतेरस के दिन ही खरीदा गया था। जानकारी के मुताबिक मांडू थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे फोरलेन पर सोमवार शाम एक ट्रेलर की चपेट में बुलेट आ गई। बुलेट सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक करमाली के 18 वर्षीय बेटा रौनक कुमार का सोमवार को जन्मदिन था। धनतेरस पर मांडूडीह निवासी लालदेव करमाली ने बुलेट (हंटर) खरीदे थे। वह अपने दोस्त 18 वर्षीय रोहित कुमार और 17 वर्षीय करण कुमार के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए बुलेट से निकला। पार्टी मनाकर लौटने के दौरान सड़क हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गयी। तीनों युवक कुजू स्थित होटल से जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे। मृतक रौनक ने इसी साल इंटर पास किया था, जबकि रोहित व करण इंटर के छात्र थे। घटना के बाद पूरे मांडूडीह में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. साथ ही क्षतिग्रस्त बुलेट को जब्त कर मांडू थाना ले गई. वहीं टेलर का चालक वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा। बुलेट सवार युवकों की बुलेट आगे चल रही टेलर से जा टकरायी थी. इस कारण तीनों युवक सड़क पर गिर गए थे और इसी दौरान बुलेट में आग लग गई थी. हालांकि किसी तरह बुलेट में लगी आग बुझायी गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...