Jharkhand : पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला, खेल कार्यक्रम में गए थे शामिल होने
रांची : पूर्व मंत्री एनोस एक्का शुक्रवार को अपने गृह प्रखंड पाकरटांड के कोबांग बेड़ा में आयोजित खेल कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वे भाषण दे रहे थे उस वक्त इनके ऊपर लव साहू, कुश साहु, बिहारी साहू और बहादूर साहू नामक लोगों ने फोन पर गाली गलौज करते हुए लोगों के साथ धक्का मुक्की की और जानलेवा हमला किया. यह सब देखने उनके बॉडी गार्ड उन्हें बचाते हुए वाहन तक ले गए. अपने ऊपर कोई हमले से एनोस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनपर हमला किया है वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. उन्होंने कहा उनपर हमला पीछे किसी बड़े नेता के शह पर पर हुआ है. एसपी इनके शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को कई निर्देश दिए, इसके बाद थाना प्रभारी वहां कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पूरे मामले में एनोस एक्का पुलिस को लिखित आवेदन दिया है