झारखंड: बेटी भाग गयी प्रेमी संग, तो मां ने आशिक संग मिलकर उसकी सहेली की ले ली जान, पुलिस ने किये चौकाने वाले खुलासे

Jharkhand Crime News: बेटी भाग गयी थी प्रेमी के साथ, इसलिए गुस्साई मां ने अपने आशिक के साथ मिलकर बेटी की सहेली की जान ले ली। मामला झारखंड के गिरिडीह का है, जहां देवरी थाना क्षेत्र की एक छात्रा का शव मिला था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार हाजरा के विरूद्ध पूर्व से भी देवरी थाना में 6 कांड दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के तुरियाटोला गांव की नाबालिग छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है। नाबालिग छात्रा से जुड़े इस केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने कहा है कि घर के पास रहने वाली अनीता देवी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर घटना की थी। वारदात के पीछे की वजह आपसी रंजिश है।अनीता ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसकी बेटी प्रेमी के साथ भाग गई थी।
इसमें नाबालिग छात्रा की संलिप्तता थी। इसी बदले की भावना से उसकी हत्या की गई। दरअसल गिरिडीह 27 जनवरी को देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के तुरियाटोला गांव से नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
3 फरवरी को देवघर के चितोलोढिया के नैयाडीह जंगल से पीड़िता का शव बरामद हुआ।जांच में पता चला कि आरोपी अनीता देवी ने अपने प्रेमी राज कुमार हाजरा के साथ मिलकर बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया।