झारखंड : दानिश इकबाल गिरफ्तार…5 संगीन मुकदमों में था वांछित…पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Jharkhand: Danish Iqbal arrested...was wanted in 5 serious cases...police made a big revelation

कुख्यात अपराधी दानिश इकबाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हजारीबाग की लोहसिंघना थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. दानिश इकबाल पर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और फायरिंग जैसे कई संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पेन कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 11 सिमकार्ड, 1 राउटर, 1 नोटबुक और 4 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है.
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने दानिश इकबाल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हजारीबाग, चतरा, गया और औरंगाबाद जिले में सक्रिय अपराधी उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर और फोटो खान सहित अन्य अपराधियों को किसी वारदात को अंजाम देने की गुप्त सूचना मिली थी.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि इनके साथ दानिश इकबाल भी आएगा.
उदय साव हत्याकांड का मुख्य आरोपी है दानिश
गौरतलब है कि दानिश इकबाल उदय साव हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. उसके नगवा टोल प्लाजा के पास आने की सूचना मिली थी. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उक्त जानकारी को गंभीरता से लेते हुए लोहसिंघना थाना प्रभारी दल-बल के साथ चिन्हित स्थान पर पहुंचे तो उनको नगवा हवाई अड्डे के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखा. जब पुलिस वालों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने का प्रयास किया. हालांकि, चौकन्नी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जानकारी मिली कि वही दानिश इकबाल है.
दानिश इकबाल ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के गया जिला स्थित शेरघाटी का रहने वाला है. दानिश इकबाल ने बताया कि उसे गिरोह में उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर और फोटो खान शामिल हैं और गैंग में झारखंड-बिहार के करीब 20 अन्य लड़के भी काम करते हैं.
गिरोह, मुख्य रूप से व्यापारियों, कारोबारियों और कंपनियों से लेवी वसूलता है.
गया में अनवर अली हत्याकांड को अंजाम दिया
दानिश इकबाल ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने दिसंबर 2024 में हजारीबाग में उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले गया जिले के आमस में अनवर अली हत्याकांड को भी अंजाम दिया था. इसके अलावा गुरुआ थानाक्षेत्र में भारत माला प्रोडेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की थी और फायरिंग की वारदात को भी अंजाम दिया था.
इसी साल डॉ. तपेश्वर प्रसाद सिंह की हत्या की नीयत से उनके क्लीनिक में बमबाजी भी की थी. दानिश इकबाल के खिलाफ 5 संगीन मुकदमे दर्ज हैं.