झारखंड: डांसर पूजा की 60000 रुपये में दी गयी थी सुपारी, आशिक संदीप पाना चाहता था छुटकारा, पढ़िये पूरी क्राइम स्टोरी
Jharkhand: Dancer Pooja was given betel nut for Rs 60,000, lover Sandeep wanted to get rid of it, read the full crime story.
Dancer Puja Case : आशिक संदीप सिंह ने ही डांसर पूजा की 60 हजार रुपये में सुपारी दी थी। पुलिस ने मर्डर केस में शामिल चार आरोपियों को धर दबोचा है। पलामू की एसपी ने पूरे घटना का खुलासा किया है। रविवार को पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री को गोली मार दी गयी थी। मामले में पूजा कुमारी का प्रेमी संदीप सिंह (30),पप्पू शर्मा (40), शुभम सिंह (19) व रवि विश्वकर्मा (21) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमी चाहता था डांसर पूजा से छुटकारा
पुलिस ने खुलासा किया है कि पूजा की हत्या अवैध संबंध व पैसे के लेनदेन के विवाद की वजह से हुई थी। एसपी रीष्मा रमेशन ने खुलासा करते हुए बताया कि छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेराइ गांव के संदीप सिंह का पूजा कुमारी उर्फ सावित्री से अवैध संबंध था. संदीप पहले से शादी-शुदा है, जिस कारण दोनों में लड़ाई झगड़ा होते रहता था। प्रेमी संदीप का पूजा से मन उचट गया था वो उसे रास्ते से हटाना हटाना चाहता था। इसे लेकर संदीप ने औरंगाबाद जिला बारुण थाना के हबसपुर गांव के अपने रिश्तेदार शुभम सिंह से संपर्क किया।
60 हजार में दी गयी थी सुपारी
शुभम ने औरंगाबाद जिला के बारुण थाना के शूटर पप्पू शर्मा के बारे में जानकारी दी। पूजा की हत्या के लिए 60 हजार रुपये देना तय हुआ। संदीप सिंह ने पप्पू शर्मा व शुभम सिंह को 60 हजार दे दिया था। इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया, उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को हरिहरगंज चौक स्थित जय बजरंग मिष्ठान के नजदीक जपला स्थित नर्तकी मुहल्ला के पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या कर दी गयी थी।
एसपी ने किया पूरी घटना का खुलासा
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पप्पू शर्मा ने ही पूजा कुमारी को गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। एसपी ने बताया कि पप्पू शर्मा के खिलाफ पूर्व से ही औरंगाबाद के ओबरा बारुण व मदनपुर में 10 से ज्यादा मामला दर्ज है। वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है. उसके ऊपर चोरी, आर्म्स एक्ट, लूट व रंगदारी का मामला दर्ज है। पुलिस ने इस कांड में उपयोग किया गया एक देसी कट्टा व खोखा के अलावा टीवीएस राइडर बाइक नंबर जेएच 03 एएल 8208 व टाटा पंच कार ग्रे कलर का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 03 एएल 4454 को भी बरामद किया है।
आरोपियो के पास से एक आइफोन, दो एंड्राइड मोबाइल फोन व एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि संदीप सिंह के द्वारा दिये गये पैसे में से 10 हजार भी बरामद किया गया है। कांड के मुख्य शूटर आरोपी पप्पू शर्मा के पर्स से एक पीला रंग का कागज बरामद किया गया है, जिसमें संदीप का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है।