झारखंड DA ब्रेकिंग: महंगाई भत्ता में बढोत्तरी को लेकर वित्त विभाग ने जारी किया संकल्प, लेकिन कैसे मिलेगा 6 महीने का एरियर्स? उसका जिक्र नहीं …
Jharkhand DA Breaking: Finance Department issued resolution regarding increase in dearness allowance, but how will the arrears of 6 months be received? No mention of that...
Jharkhand DA Increase: राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता में बढोत्तरी को लेकर वित्त विभाग ने राजपत्र में प्रकाशन का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। कैबिनेट के फैसले के बाद अब अगले महीने से राज्यकर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलने लगेगा। वित्त विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1 जुलाई 2024 से राज्यकर्मियों को 50 से बढ़ाकर 53 फीसदी डीए मिलेगा।
यहां देखें आदेश…
हालांकि छह महीने के एरियर्स के संदर्भ में संकल्प पत्र में में कोई जिक्र नहीं है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से एरियर्स के नकद भुगतान या जीपीएफ में समायोजन को लेकर अलग से निर्देश जारी कर सकती है। वित्त विभाग के संकल्प पत्र के मुताबिक राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को वर्तमान पुनरीक्षित वेतनमान में 1 जुलाई 2024 की तिथि में महंगाई भत्ता की दरों में संशोधन का निर्णय लिया गया है।
निर्णय के तहत 1 जुलाई 2024 के प्रभाव से वेतन का 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। आदेश में उल्लेख है कि महंगाई भत्ता सिर्फ मूल वेतन पर देय होगा। विशेष वेतन, व अन्य भत्तों पर ये देय नहीं होगा।