झारखंड: सीओ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेज रफ्तार कार ने CO की गाड़ी को मारी टक्कर, सड़क से नीचे दोनों गाड़ियां खेत में लुढ़की…
Jharkhand: CO's car met with an accident, a speeding car hit CO's car, both the vehicles rolled down the road and into the field...

Jharkhand News: अंचलाधिकारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना में चार लोग घायल बताये जा रहे हैं। घटना गिरिडीह की बतायी जा रही है। गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास ये एक्सीडेंट हुआ है। जहां गांडेय के सीओ मोहम्मद हुसैन की गाड़ी को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां खेत में गिर गई और सफारी कार पलट गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में सफारी सवार दो लोग समेत अंचलाधिकारी का चालक और गार्ड भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला।
गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी गयी। हादसे के वक्त सीओ गाड़ी में नहीं थे। ड्राइवर और गार्ड गाड़ी में डीजल डलवाने जा रहे थे और इसी वक्त यह घटना हुई।लोगों ने गांडेय थाना की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गांडेय पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।