रांची। झारखंड में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है, लेकिन न्यू ईयर और त्योहारों के मद्देनजर संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि झारखंड में कोरोना के अभी सिर्फ दो मरीज है, लेकिन देशभर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव दोनों मरीजों को जमशेदपुर के टाटा मोटर्स हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। दोनों मरीजों की स्थिति स्टेबल है।

देश में अभी कुल एटिव मरीजों की संख्या 1296 है। बन्ना गुप्ता बुधवार को वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ऑनाइन बैठक की। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के साथ भारत में भी कोरोना के नये वैरिएंट की एंट्री हो गई है। केरल में इसका सब-वैरिएंट JN.1 ने दस्तक दे दी है, इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सब-वैरिएंट से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ बैठक के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्यों के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसका झारखंड में अक्षरश: पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. अभी तक इसका एक भी मामला हमारे राज्य में नहीं आया है. फिर भी हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुराने अनुभव बहुत गंभीर हैं. दूध का जला व्यक्ति मट्ठा भी फूंक-फूंककर पीता है. इसके बचाव के हम हर उपाय करेंगे। कोरोना के देश में बढे संक्रमण के बीच झारखंड में भी ऐहितियाती कदम उठाये जा रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...