झारखंड: अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने फिर उठायी नियमितिकरण की मांग, स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात बताया अपना दर्द, स्वास्थ्य मंत्री ने…
Jharkhand: Contracted health workers again raised the demand for regularization, met the Health Minister and expressed their pain, the Health Minister...

Jharkhand Healeth Department News: स्वास्थ्य विभाग के अनुबंधित कर्मचारी एक बार फिर नियमितिकरण की आवाज बुलंद करने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर एनएचएम के स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमितिकरण की मांग की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड का अधीन कार्यक्रम प्रबंधन इकाई अंतर्गत अनुबंध कर्मी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं।
कई बार हड़ताल और प्रदर्शन के बाद भी राज्य सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना है। अब हेमंत सरकार की नयी पारी में बने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को काफी उम्मीदें हैं। स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर एनएचएम के अनुबंधित कर्मियों ने नियमित करते हुए विभाग का अंतर्गत रिक्त नियमित पदों के विरुद्ध समायोजन की मांग की है।
अनुबंधितकर्मियों ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड की गठन वर्ष 2005 के बाद से ही भारत सरकार तथा झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाले सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वन अनुश्रवन एवं पर्यवेक्षण में हम कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक, सपोर्टिंग स्टाफ) के अंतर्गत अनुबंध कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर झारखंड अंतर्गत कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के अधीन विभिन्न स्तरों पर लगभग 2500 कर्मी अनुबंध पर कार्यरत है। सभी कर्मी विगत 10-15 वर्षों से स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वन एवं पर्यवेक्षण में लगे हैं। हम सभी कर्मी भवदीय का ध्यान आकृष्ट करना चाहेंगे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड अंतर्गत अनुबंध पर कार्य करते हुए हम सभी कर्मियों की उम्र सीमा समाप्त होने वाली है।
ऐसे में झारखंड सरकार के किसी भी पद के विरुद्ध आवेदन करने में असमर्थ हैं, जबकि हम सभी कर्मियों के समक्ष सभी कर्मियों का नियुक्ति पूरे प्रोटोकॉल यथा परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से हुई है और सभी प्रबंधन इकाई की योग्यता उच्च शैक्षणिक है। लिहाजा स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी कर्मियों को विभाग अंतर्गत रिक्त पदों के विरुद्ध समायोजित करने अथवा इस पद को सृजित कर नियमित करने की मांग की है।