झारखंड: कॉलेज छात्रा ने दे दी जान, राखी की छुट्टी पर आयी थी घर, परिजनों ने एक ल़ड़के को ठहराया मौत का जिम्मेदार
Jharkhand: College student committed suicide, she had come home on Rakhi holiday, family held a boy responsible for her death

रांची। कॉलेज छात्रा का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के सिगीद गांव का है। जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन 17 वर्षीय एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक मृतका रांची विमेंस कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रही थी. वह रक्षाबंधन पर अपने घर आई हुई थी। पुलिस के मुताबिक लड़की का शव कमरे में लगे लकड़ी से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके कारण आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बतायाजा रहा है कि घटना के समय उसकी मां किसी काम से बाहर गई थीं. घर लौटने पर जब दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अंदर जाकर देखा, जहां बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
सूचना मिलने पर सोनाहातू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां ने एक युवक पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।