झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 50वें जन्मदिन पर भावुक पोस्ट में याद किए दिवंगत पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन

Jharkhand CM Hemant Soren remembers late father Dishom Guru Shibu Soren in an emotional post on his 50th birthday

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 50वें जन्मदिन पर पिता को भावुक श्रद्धांजलि दी

रायपुर से प्रकाशित खबर के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी 10 अगस्त 2025 को अपने 50वें जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन इस बार उनका जन्मदिन बेहद खास और भावुक माहौल में बीत रहा है, क्योंकि 5 अगस्त को उनके पिता और आदिवासी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो चुका है।

इस वक्त उनके पैतृक आवास नेमरा में शोक और श्राद्ध कर्म चल रहे हैं, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री ने कोई जन्मदिन समारोह नहीं मनाया। उन्होंने अपने पिता के प्रति गहरा स्नेह और श्रद्धा प्रकट करते हुए एक भावुक पोस्ट भी साझा की है।

हेमंत सोरेन का भावुक संदेश

अपने ट्विटर हैंडल पर हेमंत सोरेन ने लिखा, “आज बाबा बहुत याद आ रहे हैं। मुझे जीवन देने वाले मेरे जीवनदाता, मेरी जीवन की जड़ें जिनसे जुड़ी हैं, वही मेरे साथ नहीं हैं। बहुत कष्टकारी क्षण है यह।”

उन्होंने आगे कहा, “जिनकी मजबूत उंगलियों ने बचपन में मेरे कदमों को थामा, जिनके संघर्ष और लोगों के प्रति निश्चल प्रेम ने मुझे संवेदनशीलता से जीना सिखाया। हर कठिनाई को अवसर में बदलना सिखाया। जब भी राह में अंधेरा हुआ, वे दीपक बनकर मुझे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते रहे।”

पिता के आदर्शों का संकल्प

हेमंत सोरेन ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें नेतृत्व का अर्थ शासन नहीं बल्कि सेवा बताया। उनके आदर्श और शिक्षाएं उनके लिए पुत्र धर्म के साथ-साथ सामाजिक दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता अब प्रकृति में विद्यमान हैं – हर पेड़, हवा, नदी, पहाड़ और गीतों में जिनकी यादें सदैव जिंदा रहेंगी।

Related Articles