झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने मसानजोर डैम के इको कॉटेज का किया उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन आज झारखंड की उपराजधानी दुमका पहुंचे हैं. बता दें कल यानी 26 जनवरी को सीएम दुमका में झंडोतेतोलन करेंगे. झंडोत्तोलन के लिए ही शनिवार शाम दुमका पहुंचे. जहां उन्हें दुमका एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आज सीएम ने दुमका में मसानजोर डैम के इको फ्रेंडली रिसॉट का भी उद्धाटन किया है. इस दौरान उनके साथ दुमका विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे.
ट्वीट कर दी गई जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए ऑफिस ऑफ चीफ मिनिस्टर ने ट्वीट किया है- पर्यटन विकास की दिशा में बढ़ रहे कदम.. मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने दुमका के मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम परिसर में नवनिर्मित इको फ्रेंडली रिसॉर्ट का उद्घाटन किया। रिसॉर्ट में 25 कॉटेज हैं। इसके निर्माण से मसानजोर डैम आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी.