झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने झुककर किया बाबूलाल मरांडी का अभिवादन

झारखंड के राजभवन में ‘बैंड डिस्प्ले’ और ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से कई दिलस्प तस्वीरें निकल कर सामने आईं जिसने सबको हैरान कर दिया है. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन सहित पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए.
हालांकि बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा वर्तमान में भाजपा सदस्य हैं और चुनावों के दौरान हेमंत सोरेन और झामुमो पर हमलावर रहे लेकिन आज सीएम हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी का झुककर बड़े आदर के साथ अभिवादन किया.वहीं अर्जुन मुंडा ने भी हाथ मिलाकर सीएम सोरेन से आत्मीय मुलाकात की . ये दोनों तस्वीरें झारखंड की राजनीति में बड़ा संदेश देती हैं.
बता दें कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस समारोह में झांकी, परेड एवं बैंड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सीएम और राज्यपाल के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य शामिल हुए .