Jharkhand : सीएम ने जताया शोक…रवींद्रनाथ महतो के पिता का निधन

Jharkhand : आज नाला विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के पिता का स्वर्गावास हो गया. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने अपनी शोक संवोदनाएं प्रकट की हैं.

पूर्व स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने अपने पिता को अलविदा कहते बताया है कि उनके पिताजी गोलक बिहारी महतो ईश्वरलोक चले गए. उनका आशीर्वाद और उनके विश्वास से नाला क्षेत्र की जनता ने उन्हें पुनः सेवा करने का अवसर दिया लेकिन इस जीत की खुशी आपके असमय चले जाने से अधूरी रह जाएगी. आपके जीवन के सिद्धांत और प्रेरणा हमेशा मेरे लिए अनुकरणीय रहेंगे. आप बहुत याद आएंगे बाबा.

सीएम हेमंत ने किया ट्वीट

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1865605538765054101

वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा-  झामुमो के वरिष्ठ नेता और नाला से माननीय विधायक आदरणीय श्री @Rabindranathji जी के पिता आदरणीय श्री गोलक बिहारी महतो जी के निधन की दुःखद सूचना मिली। मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे।

 

Related Articles