झारखंड बंद: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बोले, बंद को लें वापस, “हेमंत सोरेन हैं झारखंड की उम्मीद, बंद की बजाय विकास को दें साथ”
Jharkhand Bandh: Health Minister Irfan Ansari said, take back the bandh, "Hemant Soren is the hope of Jharkhand, support development instead of bandh"

रांची। झारखंड में आदिवासी संगठनों द्वारा कल (4 जून) को आहूत बंद को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आदिवासी समाज से बंद वापस लेने की विनम्र अपील की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य आदिवासियों का है और इसके विकास व सम्मान के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।
समस्त आदिवासी समाज से विनम्र अपील 🙏
आदिवासी संगठन द्वारा घोषित कल का बंद वापस लिया जाना चाहिए, क्योंकि यह राज्य आदिवासियों का है और हमारे डायनामिक मुख्यमंत्री आदरणीय @HemantSorenJMM जी से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।
अगर आप पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और वर्तमान मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/CnGavqSsoo
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) June 3, 2025
“हेमंत सोरेन सिर्फ नेता नहीं, विकास पुत्र हैं”, मंत्री अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने समाज के हर वर्ग, हर धर्म और हर समुदाय को साथ लेकर चलने का काम किया है। आदिवासी समाज का सम्मान आज देशभर में बढ़ा है और झारखंड प्रगति की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।
“पूर्ववर्ती सरकार से बेहतर है हेमंत सरकार”
स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की तुलना में हेमंत सोरेन को कहीं बेहतर करार देते हुए कहा कि आज जो योजनाएं जमीन पर दिख रही हैं, जिनसे गांव, गरीब, किसान और युवा लाभान्वित हो रहे हैं, वे हेमंत सरकार की दूरदर्शिता का ही परिणाम हैं।
“विश्वास यूं ही नहीं बना है”
डॉ. अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर सभी धर्मों और समुदायों का अटूट विश्वास है, और यह विश्वास सिर्फ वादों से नहीं, बल्कि जमीन पर दिखते विकास और समावेशी नीतियों से बना है। उन्होंने अपील की कि किसी के बहकावे में न आएं, और बंद की बजाय इस विकास यात्रा में सहभागी बनें।
सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री ने अंत में दोहराया कि राज्य को आगे ले जाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा —
“झारखंड की आत्मा आदिवासी समाज है, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसका स्वाभिमान। आइए, बंद नहीं, संवाद और सहयोग के रास्ते पर चलें।”