झारखंड: छु्ट्टी को लेकर स्कूल में चल रही मनमर्जी, 8वीं तक की कक्षाएं थी बंद, शिक्षकों ने 12वी तक की कर दी छुट्टी
Jharkhand: There is arbitrariness going on in the school regarding holidays, classes till 8th were closed, teachers extended leave till 12th

School News: स्कूलों में छुट्टियों की भरमार रहती है, बावजूद शिक्षकों को ये छुट्टियां कम पड़ रही है। स्कूलों में छुट्टी को लेकर एक गंभीर शिकायत सामने आयी है। मामला सिमडेगा का है, जहां जलडेगा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सरकारी आदेशों को दरकिनार कर समय से पहले बच्चों को छुट्टी दे दी गयी।
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा ने जांच की बात कही है। उन्होंने स्वीकार किया कि समय से पहले बच्चों को छुट्टी देकर घर चले जाना गलत है। विभाग की तरफ से इसकी जांच की जाएगी। वहीं प्रधानाध्यापक मुक्ति प्रकाश सोरेंग ने अपनी सफाई में कहा है कि 9वीं और 10वीं के कुल 18 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी शिक्षक के घर चले जाने के कारण बच्चों की 2:20 बजे ही छुट्टी कर दी गई।
आपको बता दें कि ये स्थिति तब है, तब है जब 7 से 13 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा आठ तक को बंद रखने के लिए आदेश जारी किया था। हालांकि वर्ग-9 से वर्ग-12 तक की कक्षाएं और सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्ववत संचालित करने को कहा गया था।
निर्देश के मुताबिक शिक्षकों को स्कूल आना था और 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करनी थी, लेकिन शिक्षकों ने मनमर्जी दिखाते हुए सभी कक्षाओं को छुट्टी दे दी। अभ इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।