रांची: कैश कांड में पकड़ाये कांग्रेस विधायकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बंगाल सीआईडी की टीम ने झारखंड के कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर दबिश दी है। बंगाल से सीआईडी की टीम सबसे पहले जामताड़ा पहुंची और फिर उसके बाद कोर्ट रोड स्थित विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास पर दबिश दी। इस दौरान विधायक के घर पर दस्तावेज खंगाले गये। करीब 2 घंटे से सीआईडी के चार सदस्य जांच में जुटे हुए हैं। वहीं जामताड़ा पुलिस की टीम विधायक आवास में कैंप कर रही है। वहीं जमताड़ा सदर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान भी सीआईडी टीम के साथ उपस्थित हैं।

वहीं, इरफान अंसारी के अलावे कांग्रेस विधायक कैश कांड में बंगाल CID की टीम रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से निलंबित विधायक राजेश कच्छप के भी बंगले पर पहुंची। यहां भी सीआईडी की टीम कागजातों को खंगालने में जुटी है। बता दें कि इससे पहले झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को लाखों कैश के साथ कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि झारखंड में तख्ता पलट के एवज में विधायकों ने ये पैसे लिये थे। इस घटना के बाद से ही झारखंड में सियासी कोहराम मचा हुआ है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...