झारखंड: CID ने जारी किया विज्ञापन, लिखा, पेपर लीक के सबूत हों, तो इस नंबर करें कॉल, मेल आईडी भी कर दी जारी

Jharkhand: CID issued advertisement, wrote, if there is evidence of paper leak, call this number, mail ID also issued

JSSC CGL UPDATE: झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले में CID जांच तेज हो गयी है। सीआईडी ने आमलोगों से परीक्षा में गड़बड़ी संबंधी साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। मामले को लेकर सीआईडी ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से अपील की है। साथ ही एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें इस परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीआईडी इस प्रकरण की जांच कर रही है।

 

सीआईडी ने अपने विज्ञापन के माध्यम से अपील की है कि अगर किसी के पास CGL परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा कोई भी साक्ष्य हो, तो वह इसे सीआईडी को सौंपें. इन साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। जिन लोगों के पास इससे जुड़ा कोई साक्ष्य है तो 9934309058 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकता है।

 

यही नहीं एक ईमेल आईडी भी दी गयी है। फोन कॉल के साथ ही sp-cid@jhpolice.gov.in की मेल आईडी पर भी जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। मामले के अनुसंधान के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी भी गठित कर दी है।

 

इस मामले में बनी एसआइटी का अध्यक्ष सीआईडी की डीआईजी संध्या रानी मेहता को बनाया गया है, जबकि सदस्य के रूप में सीआईडी की एसपी निधि द्विवेदी, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय-01 अमर कुमार पांडेय और सीआईडी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है।

 

आपको बता दें कि बता दें कि सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआईडी ने दो केस दर्ज कर लिये हैं। पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था, जबकि, दूसरा केस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

Related Articles