झारखंड : छठ पूजा 2025…घर लौटने की होड़, बिहार जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, जानिए कैसे करें सफर और क्या हैं रेलवे के इंतजाम?
Chhath Puja 2025: Rush to return home, trains going to Bihar are overcrowded, know how to travel and what are the railway arrangements?

रांची: छठ महापर्व 2025 नजदीक आते ही बिहार जाने वाली ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग अपने घर लौटने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची-सासाराम एक्सप्रेस, हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, हटिया-पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस और रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में सभी क्लास फुल रहने के कारण कई यात्रियों को सामान्य डिब्बों में खड़े होकर या जैसे-तैसे बैठकर सफर करना पड़ा।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर 60 RPF जवान तैनात किए गए हैं। जवान दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहेंगे, क्योंकि इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही सबसे अधिक होती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर बैरिकेडिंग और अलग प्रवेश व्यवस्था की गई है। पार्सल ऑफिस क्षेत्र से केवल यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति है, जबकि वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। बीमार और वृद्ध यात्रियों के वाहनों को विशेष अनुमति दी गई है।
बस यात्रा की स्थिति:
ट्रेनों के साथ ही बिहार जाने वाली बसों में भी जबरदस्त भीड़ है। खादगढ़ा और आईटीआई बस स्टैंड से पटना, सीवान, मुजफ्फरपुर, छपरा, आरा, औरंगाबाद और दरभंगा जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ज्यादातर यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर रखी है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को भीड़ और बढ़ सकती है, क्योंकि शनिवार से छठ महापर्व की शुरूआत होने जा रही है।