झारखंड सीजीएल का रिजल्ट जारी: 2025 पदों पर जारी हुआ परिणाम, यहां देखें अभ्यर्थी अपना रिजल्ट, सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन 16 से…
Jharkhand CGL result released: Result released for 2025 posts, candidates can check their result here, certificate verification from 16th...
JSSC CGL Result: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। JSSC ने रिजल्ट के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक पूरी की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को आयोग कार्यालय, कालीनगर, चाय बगान, नामकोम जाना है।
रिजल्ट देखने इस लिंक को क्लिक करे
[pdf-embedder url=”https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2024/12/JSSC-CGL-1.pdf” title=”JSSC-CGL”]
यह परीक्षा 21 और 22 जनवरी को पूरे झारखंड में हुई थी और इसके तहत 2025 पद भरे जाएंगे। दो शिफ्ट में सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन होगा। एक शिफ्ट में 220 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आपको बता दें कि सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 863, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी: 182, कनीय सचिवालय सहायक: 335, प्लानिंग असिस्टेंट: 05, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी: 252, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी: 195, अंचल निरीक्षक: 185 और अन्य बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होगी।
[pdf-embedder url=”https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2024/12/JSSC-CGL-1.pdf” title=”JSSC-CGL”]