झारखंड CGL परीक्षा का रिजल्ट हुआ Cancel…हाईकोर्ट का बड़ा फैसला…जानें क्या है मामला
Jharkhand CGL exam results cancelled? The High Court has issued a significant decision... Learn more about the matter.

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की CGL परीक्षा (Combined Graduate Level Exam) के रिजल्ट जारी करने पर रोक फिलहाल जारी रहेगी। बुधवार को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच (मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर) ने इस मामले में सुनवाई की। अदालत ने राज्य सरकार और याचिकाकर्ता पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कहा कि जांच पूरी होने तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। अगली सुनवाई 29 अक्टूबर 2025 को निर्धारित की गई है।
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि जांच में पेपर लीक का कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने अदालत को बताया कि कोर्ट के निर्देश पर संदिग्ध संतोष मस्ताना से दोबारा पूछताछ की गई। मस्ताना ने कहा कि एक बैंककर्मी युवती ने शिकायत की थी कि कुछ प्रश्न परीक्षा में दोबारा आए, जिससे पेपर लीक की आशंका हुई, लेकिन जांच में यह “गेस पेपर” मामला निकला, असली लीक नहीं।
सरकार ने यह भी दावा किया कि अगर वास्तविक लीक हुआ होता, तो धनबाद जिले के अभ्यर्थी सबसे अधिक सफल होते, जबकि ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कोचिंग संचालकों द्वारा अफवाह फैलाकर भ्रम की स्थिति बनाई गई।
दूसरी ओर, याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार और समीर रंजन ने CBI जांच की मांग की। उनका कहना था कि राज्य एजेंसियों द्वारा की गई जांच अधूरी है और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को मामले की छानबीन करनी चाहिए।