झारखंड : आपकी एक गलती से रूक सकती है मंईयां योजना की 5000 राशि, लाभुक भूलकर भी ना करें ये काम

Your one mistake can stop the amount of 5000 rupees of Mainiya Yojana, beneficiaries should not do this work even by mistake

मंईयां योजना की लाभुकों का इंतजार अब खत्म हो गया है.  सोमवार से  54 लाख लाभुकों के खातों में पैसे जाने शुरू हो जाएंगे. विभाग ने सभी जिलों को राशि आवंटित कर दी है. लेकिन लाभुक इस बीच भूलकर भी अपने दस्तावेजों में किसी तरह की छेड़छाड़ ना करें वरना आपको योजना की राशि से वंचित होना पड़ सकता है.

लाभुक ये काम करने से बचे

दरअसल,  मंईयां योजना के लाभुकों आवेदन से जुड़े दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते को फिलहाल किसी तरह का सुधार या छेड़छाड़ ना करे. जैसे कि आपके आधार कार्ड में अगर किसी तरह की त्रुटि है तो उसे फिलहाल अपडेट ना करवाए.

ऐसे में आपके खाते में राशि नहीं आएगी.  इसके अलावे आपके पास एक बैंक खाता है. और दूसरा नया बैंक खाता खुलावा रही  है आधार कार्ड से तो ऐसी स्थिति में आधार कार्ड में आपका दो अकाउंट शो करेगा. इस वजह से आपके खाते में योजना की किस्त रोक दी जाएगी.  क्योंकि इस बारे में पहले ही कहा गया है कि सिंगल बैंक खाते में ही पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे.

54 लाख लाभुकों के खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे

गौरतलब है कि 54 लाख महिलाओंक खाते में सरकार मंईयां योजना की राशि भेजने की तैयारी में है. दो महीने के किस्त यानि 5000 हजार रुपये जैसे ही लाभुकों के खाते में जाएंगे उनके फोन नंबर पर एक बल्क मैसेज भी चला जाएगा. जिससे उन्हें जानकारी मिल जाएगी कि उनके खाते में पैसे आ गए हैं.

वहीं जिनका बैंक खाता अब तक आधार से लिंग नहीं हुआ है वो सोमवार यानि आज ही अपना आधार बैंक खाते में जुड़ा ले वरना आपको योजना की राशि से वंचित होना पड़ेगा.

अगस्त 2024 में शुरू हुई है योजना

गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने मंईयां योजना की शुरूआत पिछले साल अगस्त महीने में शुरू की है. पहले योजना के तहत लाभुकों को 1000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किये जाते थे. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद हेमंत सरकार ने दिसंबर से योजना की राशि में बढ़ोतरी करते हुए 2500 रुपये कर दिए. तब से पात्र लाभुकों के खाते में हर महीने 2500 रुपये सरकार भेजती है.

Related Articles