झारखंड: इस विभाग में सरकारी नौकरी का निकला विज्ञापन, 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

Jharkhand Government Job झारखंड मे अब धीरे-धीरे नौकरी का पिटारा खुलने लगा है। नियमित पदों के साथ-साथ संविदा पर भी लगातार नियुक्तियां हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था (JSCPS) तथा राज्य दत्तक ग्रहण संरक्षण अभिकरण में विभिन्न पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है।

इन पदों पर निकली है रिक्तियां

इसके तहत जेएससीपीएस में कार्यक्रम पदाधिकारी के तीन, लेखा पदाधिकारी, लेखापाल तथा लेखा सहायक के एक-एक पदों पर नियुक्ति होगी।इसी तरह, राज्य दत्तक ग्रहण संरक्षण अभिकरण में कार्यक्रम प्रबंधक तथा कार्यक्रम सहायक के एक-एक पदों पर नियुक्ति होगी।

25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

इनमें कार्यक्रम पदाधिकारी के एक पद एसटी, एक एससी तथा एक बीसी वन के लिए आरक्षित हैं, जबकि सभी पद अनारक्षित हैं।नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन राज्य सरकार के रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से होंगे। ऑनलाइन आवेदन पांच फरवरी से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *