Jharkhand कैबिनेट न्यूज – स्वास्थ्य विभाग में नर्स की नियुक्ति का रास्ता साफ, नियुक्ति व प्रोन्नति को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला, एम्स के एमओयू पर भी Cabinet की मुहर
Cabinet News - Big decision of the Cabinet regarding the appointment and promotion of nurses in the Health Department, the Cabinet also approved the MoU of AIIMS.
Hement Cabinet Decesion: हेमंत कैबिनेट की बैठक में आज 9 फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट में जहां शिक्षा विभाग को लेकर बड़े प्रस्ताव को मंजूर दिया गया। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग को लेकर भी अहम फैसले लिये गये।
स्वास्थ्य विभाग में अहम योगदान रखने वाली नर्स संवर्ग के लिए भी ऐतिहासिक दिन रहा। आज की हेमंत cabinet में झारखंड परिचारिका (Nurse ) गैर शैक्षणिक संवर्ग नियुक्ति प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तों की नयी नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
नर्स की नियुक्ति प्रोन्नति नियमावली बनने से अब नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग में नर्स की भारी कमी देखी जा रही हैं और बड़े पैमाने पर अनुबंध पर बहाल नर्स से काम लिया जा रहा है।
7 जनवरी 25 को हुए कैबिनेट बैठक में झारखंड का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, ये सत्र 27 मार्च 2025 तक चलेगा। आज कैबिनेट में षष्टम सत्र को मंजूरी दी गयी।
स्वास्थ्य विभाग में देवघर में तैयार हुए एम्स को लेकर राज्य सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच होने वाले एमओयू को कैबिनेट में मंजूरी दी गयी।
वहीं अवमानना के एक मामले में कार्मिक विभाग के प्रस्ताव पर सदन प्रसाद, तत्कालीन प्रशाखा पदाधिकारी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को भूतलक्षी प्रभाव से अवर सचिव के पद पर पदोन्नति देते हुए समस्त आर्थिक लाभ देने का फैसला लिया गया।
अनुसूचित जाति और जनजाति के संशोधित 1989 के प्रावधानों के अनुरूप अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नगर उटारी गढ़वा के न्यायालय को विशेष न्यायालय का दर्जा दिया गया है।