रांची। हेमंत कैबिनेट की बैठक 1 मार्च को बुलायी गयी है। नियोजन नीति की सुगबुगाहट के बीच हो रही कैबिनेट में कई अहम फैसले की उम्मीद है। बैठक में बजट पूर्व समीक्षा के साथ- साथ नियोजन नीति को भी हरी झंडी दी जा सकती है। राज्य सरकार 3 मार्च को पेश होने वाले बजट में नयी नियोजन नीति की घोषणा कर सकती है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन सभागार में होनेवाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है। झारखंड की नयी संशोधित नियोजन नीति को कैबिनेट में मंजूरी देने के साथ-साथ बजट प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया जायेगा ।

कैबिनेट की बैठक के बाद बजट को छपने के लिए भेजा जायेगा। ताकि विधानसभा के पटल पर रखा जा सके। आपको बता दें कि फिलहाल राज्य सरकार नियोजन नीति पर युवाओं के साथ सर्वे कर रही है। सर्वे के आधार पर नियोजन नीति तैयार की जायेगी। खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर युवाओं को आश्वस्त किया था कि जल्द ही तमाम व्यवधान को दूर कर नयी नियुक्तियां शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री के इस संकेत के बाद ही स्पष्ट हो गया है कि राज्य में नयी नियोजन नीति जल्द आने वाली हैं, ताकि रूकी हुई नियुक्तियों को फिर से भरा जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...