Jharkhand Cabinet: हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार आज…कांग्रेस से ये विधायक लेंगे शपथ… राजद कोटे से संजय प्रसाद यादव मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे

 

Jharkhand Cabinet : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण के दिन लोगों को उम्मीद थी कि उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे, लेकिन उन्होंने अकेले ही पद एवं गोपनियता की शपथ ली. यह इंतजार अब खत्म हो रहा है. आज झारखंड के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. रांची स्थित राजभवन में दोपहर करीब 12.35 बजे सभी मंत्री शपथ लेंगे. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.

कांग्रेस से ये विधायक लेंगे शपथ

1- राधा कृष्ण किशोर- पलामू के छतरपुर से चुनाव जीते हैं और पहले भी कई बार विधायक रहे. अविभाजित बिहार में भी विधायक रहे हैं. (एससी) समुदाय से आते हैं.

2- दीपिका पांडे सिंह – दूसरी बार की विधायक हैं और हेमंत मंत्रिमंडल में पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. वह गोड्डा जिले के महागामा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

3- इरफान अंसारी – तीसरी बार विधायक हैं. जामताड़ा से सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को हराकर चुनाव जीते हैं. मुखर विधायक रहे हैं. इससे पहले आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था.

4-शिल्पी नेहा टिर्की – दूसरी बार विधायक हैं. अपने पिता दिग्गज नेता बंधु टिर्की को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की थी. वह रांची में मांडर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

झारखंड में आज हेमंत कैबिनेट का विस्तार हो रहा है जिसमें कई विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. आरजेडी से संजय प्रसाद यादव शपथ लेंगे जो गोड्डा से तीसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने बीजेपी के अमित मंडल को हराया था. संजय प्रसाद को लालू परिवार का करीबी माना जाता है.

Related Articles