Jharkhand Cabinet Breaking: झारखंड कैबिनेट की तीसरी बार बदली तारीख, अब 1 मार्च को नहीं होगी बैठक, ये है नई डेट

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर बदलाव हुआ है. एक मार्च को होने वाली बैठक को स्थगित करत हुए अब दो मार्च, 2023 को निर्धारित की गयी है. मंत्रिमंडल सचि- वालय एवं निगरानी विभाग ( समन्वय) द्वारा सूचित किया गया कि बुधवार एक मार्च, 2023 की शाम पांच बजे होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक अब गुरुवार दो मार्च, 2023 की शाम पांच बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।

Related Articles