Jharkhand Cabinet All Decesion: पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, तीन अफसरों की नौकरी गयी, शिबू सोरेन का बंगला अब उनकी पत्नी को…सहित पढ़िये सभी 67 फैसले एक क्लिक पर..
Jharkhand Cabinet All Decisions: Big decision regarding pension, three officers lost their jobs, Shibu Soren's bungalow will now go to his wife... read all 67 decisions in one click.

रांची: झारखंड में विस्थापन और पुनर्वास आयोग बनेगा। कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने आयोग की नियमावली भी मंजूर कर ली। अध्यक्ष, सदस्य सचिव या सदस्यों की नियुक्ति का मानदंड भी तय कर लिया गया है। राज्य में विभिन्न कारणों से विस्थापित हुए करीब 1.57 लाख परिवार इससे लाभान्वित होंगे।
विधानसभा के मानसून सत्र में गैर सरकारी संकल्प पर जवाब देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ ने शीघ्र ही आयोग के गठन का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि कैबिनेट को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंगलवार को इस प्रस्ताव और इसकी नियमावली को मंजूरी दे दी गई। गौरतलब है कि उद्योगों, खनन, बांधों और जलाशयों के लिए भूमि अधिग्रहण के कारण विस्थापित परिवारों को अक्सर नौकरी, उचित मुआवजा और पुनर्वास जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
यहां पढ़ें सभी फैसले…..