झारखंड: बस एक कार्ड से मिलेगा राज्यकर्मियों को लाखों के स्वास्थ्य बीमा का लाभ, तीन कैटेगरी में बांटा गया बीमा को.. देखिये किस कैटेगरी में कौन…

Jharkhand: State employees will get the benefit of health insurance worth lakhs with just one card, the insurance has been divided into three categories.. See who is in which category...

रांची। झारखंड के लाखों कर्मचारियों के स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री ने फिक्र की है। राज्य में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू हो गयी है। इस योजना को लागू करते ही झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां के सरकारी कर्मियों के बीमा कवरेज की सीमा नहीं निर्धारित की गई है। बीमारी के अनुरूप कर्मचारियों को भुगतान किया जायेगा।

इस योजना के लागू होने पर इसका असीमित लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत देश के सभी बड़े हॉस्पिटल के अलावा कहीं भी इलाज कराने का मौका मिलेगा। योजना के तहत 5 लाख तक सामान्य बीमारी का मुफ्त इलाज होगा, विशेष परिस्थिति यानी गंभीर बीमारी में अतिरिक्त 5 लाख तक का भी इलाज हो सकेगा।

योजना के तहत राज्य सरकार के सभी कर्मियों को 500 रुपया प्रतिमाह की दर से यानी 6000 रुपया वार्षिक प्रीमियम की राशि देनी होगी। इसके एवज में एक कार्ड कर्मचारियों को दिया जायेगा। और उसी कार्ड से किसी भी अस्पताल में जाकर कर्मचारी अपना इलाज करा सकेंगे।

राज्य सरकार और टाटा एआई जी के बीच एमओयू साइन हुआ जो स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कर्मचारियों को देगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पोर्टल भी जारी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब झाड़-फूंक का समय गया।

 

आज के समय में हर कोई किसी ना किसी बीमारी का शिकार हो जाता है ऐसे में जितना बड़ा हॉस्पिटल उतनी बड़ी राशि की आवश्यकता होती है. ऐसे में स्वास्थ्य बीमा से राज्यकर्मियों को बड़ी सहायता मिलेगी.

 

कैटेगरी A

इसमें विधानसभा के वर्तमान सदस्य और राज्य के सभी सेवाओं के कर्मी शामिल हैं.

 

कैटेगरी B 

इनमें राज्य के सभी सेवाओं के सेवानिवृत्तकर्मी, पारिवारिक पेंशन प्राप्तकर्ता एवं उनके आश्रित, विधानसभा के पूर्व सदस्य, अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवारत, सेवानिवृत्त पदाधिकारी, राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड, निगम, संस्थान, संस्था में कार्यरत, सेवानिवृत नियमितकर्मी और राजकीय विश्वविद्यालय में कार्यरत, सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हैं.

 

कैटेगरी C

स्वास्थ्य बीमा के कैटेगरी सी में झारखंड उच्च न्यायालय के स्तर पर गठित झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा. निबंधित अधिवक्ताओं का ऑनलाइन वैलिडेशन झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के सचिव द्वारा किया जाएगा. इनकी वार्षिक प्रीमियम की राशि 6000 रुपया प्रति निबंधित अधिवक्ता तय की गई है.

Related Articles