झारखंड : भीषण आग से शराब दुकान जलकर खाक…70 हजार कैश और शराब की बोतलें स्वाहा, नुकसान का आकलन जारी
Jharkhand: Liquor shop burnt to ashes due to massive fire... 70 thousand cash and liquor bottles destroyed, loss assessment continues

जमशेदपुर के बारीडीह बाजार में स्थित एक शराब दुकान में आग लग गई। मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है। दुकान के कर्मचारी अरविंद कुमार को सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सिदगोड़ा थाना पुलिस और झारखंड सरकार की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखे करीब 70 हजार रुपए कैस और बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें जल गई।
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।