झारखंड बजट: वित्त मंत्री ने राज्यपाल को सौंपी बजट की प्रति, कुछ ही देर में पेश होगा बजट
Jharkhand Budget: Finance Minister handed over the copy of the budget to the Governor, the budget will be presented shortly.

Jharkhand Budget: आज झारखंड का बजट पेश होने वाला है. यह हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर विधानसभा के पटल पर बजट रखेंगे।
यहां देखें तस्वीर
विधानसभा पहुंचने से पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज भवन में भेंट की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की कॉपी दी। इस दौरान राज्य के वित्त सचिव प्रशांत कुमार भी साथ थे। यहां बजट की कॉपी देने के बाद अब वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर विधानसभा पहुंच गए हैं।
बजट में मंईयां सम्मान योजना, किसानों से जुड़ी राहत, कल्याणकारी योजनाओं, युवाओं को रोजगार, कटौती दर, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद है. वहीं, सरकार राजस्व जुटाने के लिए सेस यानी टैक्स के ऊपर लगने वाली टैक्स में बढ़ोतरी कर सकती है.
झारखंड के अब तक के बजट आकार में -5.01% कटौती के साथ 36.76% तक का इजाफा हुआ है. लिहाजा, 10% से 15% तक का इजाफा होने पर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आकार 1 लाख 45 हजार करोड़ तक का हो सकता है. जो वर्ष 2024-25 में 1,28,900 करोड़ था.