झारखंड : BSL आउट हाउस में पसरा सन्नाटा…2 साल के मासूम को मौत की नींद सुलाकर दंपती ने क्यों किया सुसाइड?

Silence prevails in the BSL outhouse: Why did the couple commit suicide after killing their 2-year-old child?

बोकारो : सेक्टर-9/A स्ट्रीट-5 स्थित बीएसएल आउट हाउस से एक दंपती और उनके दो साल के बेटे का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को आशंका है कि कर्ज के भारी दबाव में दंपती ने पहले मासूम बच्चे की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान कुंदन तिवारी, उनकी पत्नी रेखा और दो वर्षीय पुत्र सेयांश के रूप में हुई है. पुलिस ने बुधवार शाम तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.

प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि दंपती ने पहले बच्चे को तकिए से दबाकर मार डाला. इसके बाद पति-पत्नी ने कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी. घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कुंदन तिवारी मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले थे, जबकि उनकी पत्नी रेखा कुमारी का मायका बोकारो के तुपकाडीह में है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था और कुछ समय से बीएसएल आउट हाउस में किराए पर रह रहे थे. हाल ही में रेखा के माता-पिता भी पास के सेक्टर-9 इलाके में रहने लगे थे.

परिजनों और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, परिवार पर कर्ज का बोझ काफी बढ़ गया था. माना जा रहा है कि इसी आर्थिक तनाव ने इस दर्दनाक घटना को जन्म दिया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Related Articles