झारखंड: घूसखोर CO नहीं बता सके घर में रखे 11.42 लाख कैश किसके? आज कल में सस्पेंशन आदेश हो सकता है जारी
Jharkhand: Bribery CO could not tell whose 11.42 lakh cash was kept in the house? Suspension order may be issued today
Jharkhand News: गिरफ्तार अंचालधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती है। आय से अधिक संपत्ति मामले में उन पर शिकंजा कसने की तैयारी है। घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाये सीओ मुंशी राम पूछताछ में ये भी नहीं बता सके, कि उनके घर में मिला 11.42 लाख रुपया कैश किसका है? दरअसल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत के 37 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार रांची के टाउन सीओ मुंशी राम को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आपको बता दें कि सीओ की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने रांची के मोरहाबादी के पुष्पांजलि अपार्टमेंट स्थित उनके फ्लैट में भी छापेमारी की थी. यहां तलाशी के दौरान नकद 11.42 लाख रुपए बरामद किये गये थे. कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर एसीबी ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया था। माना जा रहा है कि आज या कल में उनका निलंबन आदेश जारी हो जायेगा।
इससे पहले एसीबी ने उनकी गिरफ्तारी की विधिवत सूचना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेज दी है। इधर, एसीबी ने उनकी संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है। जांच में आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने से संबंधित तथ्य और साक्ष्य मिलते हैं। जाहिर है, इस मामले में एसीबी सरकार से पीई की अनुमति मांगेगी। पीई की अनुमति मिलते ही संपत्ति के संबंध में विस्तार से जांच की जायेगी।
छापेमारी के दौरान अपने फ्लैट से बरामद नकद 11.42 लाख रुपए के बारे में सीओ मुंशी राम ने एसीबी के अधिकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। एसीबी के अधिकारी बरामद रुपयों के स्रोत के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा कि इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है।
आपको बता दें कि सिरमटोली मौजा स्थित सरदार गली भट्ठी टोली स्थित तीन कट्ठा आठ छटाक जमीन का सीमांकन करने के नाम पर मुंशी राम ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, हालांकि, बाद में वे 37 हजार रुपए में काम करने को तैयार हो गये थे। अंचल कार्यालय में छापेमारी कर सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था।