Jharkhand Breaking : फिर एक विधायक तबियत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया दिल्ली, अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा…

Jharkhand Update: झारखंड  में उपचुनाव और दूसरी तरफ लगातार विधायक और नेता की तबियत खराब होने से हलचल मच गई है। हाल के दिनों में शिबू सोरेन, रामदास सोरेन की निधन और कई नेताओं की तबियत खराब से पूरा राज्य के शुभचिंतक सकते में है।

राजनीतिक गलियारों से अब गढ़वा विधायक की तबियत खराब होने की सूचना है। गढ़वा भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिवाली के दिन सोमवार को दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके परिवार वाले दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, लेकिन सोमवार रात को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनके परिवार को उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाना पड़ा. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रही है.

तबियत खराब होने की सूचना पाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, भानु प्रताप शाही सहित कई नेताओं ने जल्द स्वास्थ लाभ की कामना की है।

Related Articles