झारखंड ब्रेकिंग-कल स्कूल रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के मद्देनजर दिये गये निर्देश, पढ़िये, आदेश …
Jharkhand Breaking- Schools will remain closed tomorrow, instructions given in view of Chief Minister's swearing-in, read the orders...

Jharkhand School Closed: झारखंड में कल (28 नवंबर) स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के मद्देनजर ये आदेश जरी किया गाय है। कल हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह के चलते यातायात की भीड़ और जाम से बचने के लिए शहर के स्कूल कल, 28 नवंबर को बंद रहेंगे।
रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रांची में 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्य के लगभग एक लाख से ज्यादा मेहमानों के आने की संभावना है। सभी मेहमान अपने निजी वाहन या बस से आएंगे जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा होने की संभावना है।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि ऐसी स्थित में स्कूल संचालित होने की वजह से स्कूल बस से आने वाले छात्र घंटों जाम में फंस सकते हैं। जो छात्रों के लिए उचित नहीं होगा। आदेश में दावा किया गया कि कई अभिभावक कल स्कूल बंद रखने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में कल स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे ताक छात्र-छात्राओं को जाम की स्थिति से बचाया जा सकता है।
पढ़िये आदेश👇👇👇👇