झारखंड ब्रेकिंग: इंडिया गठबंधन ने 7 गारंटी का किया ऐलान, 1932 का खतियान सहित ये है गारंटी

Jharkhand Breaking: India alliance announced 7 guarantees, this is the guarantee including Khatian of 1932

Jharkhand Breaking : झारखंड के लिए इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र सामने आ गया है। उसमें कई बड़े वादे कर दिए गए हैं, नौकरियों से लेकर महिलाओं को कई अधिकार देने तक का ऐलान हुआ है।

झारखंड में 7 गारंटी का ऐलान इंडिया गठबंधन ने किया है। साझा घोषणा पत्र में गठबंधन ने कहा है कि 1932 के खतियान की गारंटी घोषणा पत्र में दी गयी है। सरकार बनी तो 1932 का खतियान लागू किया जायेगा।

यहां देखें लाइव वीडियो….

इंडी गठबंधन ने झारखंड में सात गारंटी का ऐलान किया. इनमें सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी, 1932 आधारित खतियान की गारंटी समेत अन्य शामिल हैं. मंगलवार को रांची के स्थानीय होटल में ये घोषणा की गयी. झामुमो और कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी का वादा किया है. गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर का वादा किया गया है. महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी।

Related Articles