Jharkhand Breaking: Holidays cancelled, government issued order

Ranchi : यदि आप मार्च के अंतिम सप्ताह में छुट्टी पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहद बुरी खबर है। क्योंकि सरकार ने छुट्टी को रद्द कर दिया है।इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब झारखंड सचिवालय और सभी कार्यालय 30 मार्च को खुले रहेंगे। इसका आदेश कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन ने गुरुवार को जारी किया है। इसकी जानकारी सभी संबंधित विभाग को दे दी गई है।

झारखंड के सभी सरकारी दफ्तरों में शनिवार को भी काम होगा। दरअसल, आमतौर पर शनिवार को छुट्टी रहती है। सचिवालय और इससे संबंधित कार्यालय भी और दिनों की तरह खुले रहेंगे।

दूसरे शब्दों में ऐसे सरकारी कार्यालय, जहां शनिवार को छुट्टी रहती है, या 5 दिन का कार्यदिवस था वहां इस शनिवार को छुट्टी नहीं रहेगी। दफ्तरों में सामान्य दिनों की तरह काम होगा। ऐसा वित्तीय कार्यों के निष्पाद के लिए किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश पत्र जारी किया है। इसे सभी संबंधित कार्यालयों में प्रेषित कर दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 से संबंधित वित्तीय कार्यों के निष्पादन के लिए 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को सचिवालय और संलग्न कार्यालय के साथ-साथ राज्य सरकार अन्तर्गत वैसे सभी कार्यालय जहां शनिवार को अवकाश है, अन्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...