झारखंड ब्रेकिंग: दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात, पेट्रोल पंप के मैनेजर पर गोली चलाकर लाखों की लूट
Jharkhand Breaking: Big robbery in broad daylight, lakhs looted after shooting at petrol pump manager

Jharkhand Crime news : झारखंड में दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात हुई है। पेट्रोल पंप के मैनेजर पर गोली चलाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर लूटेरे फरार हो गये हैं। घटना रांची-पटना मार्ग पर हाईस्कूल सिझुआ के पास की बतायी जा रही है। अब से कुछ देर पहले ही अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर पर हमला कर दिया और फिर फरार हो गये।
जानकारी से मुताबिक शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास पर हमला हो गया। गोली चलाने के तुरंत बाद ही अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक मैनेजर चार दिन के पैसे का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। इस दौरान घात लगाकर पहले ही अपराधियों ने डेरा डाल रखा था। जैसे ही मैनेजर उस ओर से गुजरा, उस पर हमला कर दिया। कितने पैसों की लूट हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।