Jharkhand Breaking: मंत्री की बिगड़ी तबियत, विधानसभा सत्र छोड़ मंत्री, विधायक अस्पताल रवाना…

Ranchi: झारखंड में विधानसभा सत्र अंतिम दिन बड़ी खबर सामने आ रही है। मंत्री हफ़ीजुल हसन की तबियत अचानक खराब हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मेडिकल टीम उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए है और इलाज जारी है. मंत्री की स्थिति फिलहाल सामान्य बतायी जा रही है.
अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री और विधायक विधानसभा सत्र के बीच एचईसी अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.उनका कुशलक्षेम जानने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की समेत कई लोग मंत्री का हालचाल जानने पहुंचे हैं. बताते चलें कि इसी वर्ष जून महीने में दिल्ली में हफीजुल हसन के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद से डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी थी.