झारखंड : बोकारो विधायक श्वेता सिंह के 2 पैन कार्ड, दोनों में पति के दो अलग-अलग नाम

Jharkhand: Bokaro MLA Shweta Singh has two PAN cards, both have different names of her husband

बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह अपने दो पैन (परमानेंट एकाउंट नंबर) कार्ड के वजह से सवालों के घेरे में आ गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास दो पैन कार्ड  है. इन दोनों ही पैन कार्ड (C92A और C1SE) में पिता का नाम अलग-अलग लिखा है.

जानकारी के मुताबिक विधायक श्वेता सिंह का एक पैन कार्ड रामगढ़ और दूसरा गुरुग्राम से बना हुआ है. गुरुग्राम से बने पैन कार्ड में विधायत के पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह लिखा है. जबकि साल 2010 में रामगढ़ से बने पैन कार्ड में उनके पिता का नाम संग्राम सिंह है.

यही नहीं सबसे हैरान की बात तो यह है कि श्वेता सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में पति के कॉलम के नाम के सामने संग्राम सिंह लिखा है. लेकिन चुनावी शपथ पत्र में दिया गया उनका पैन कार्ड रामगढ़ से बना है, जिसमें उनके पिता का नाम वही है, जो पति का नाम है. यानि संग्राम सिंह.

दोनों पैन कार्ड पर नाम की स्पेलिंग अलग!

बता दें कि बोकारो विधायक के दोनों ही पैन कार्ड में जन्म तिथि 19-06-1984 दर्ज है. लेकिन दोनों में नाम अलग-अलग तरह से लिखा है. एक पैन कार्ड पर नाम SHWETA SINGH लिखा है. वहीं, दूसरे कार्ड में नाम की स्पेलिंग SHWETTAA SINGH लिखा है.

पति का नाम दर्ज करने का नहीं है प्रवाधान

गौरतलब है कि आयकर अधिनियम के तहत पैन कार्ड में पति का नाम दर्ज करने का प्रावधान नहीं है. पैन कार्ड में हमेशा धारक को अपने पिता का नाम लिखना होता है. पैन कार्ड बनवाने से पहले भरे जानेवाले फॉर्म में भी कहीं भी पति के नाम का कॉलम नहीं होता है. ऐसे में बोकारो विधायक के दो पैन कार्ड पर कई सवाल खड़े होते हैं.

Related Articles