झारखंड में भाजपा के घोषणा पत्र में हरियाणा, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश का कॉकटेल…जानिये किन किन राज्यों के हिट स्कीम को BJP ने किया कॉपी पेस्ट

Jharkhand Vidhansabha Election: भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। झारखंड में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के जरिये उन तीन स्तंभों को साधने की कोशिश की है, जिसे इस बार चुनाव में तुरुप का इक्का समझा जा रहा है।
युवा…महिला और किसानों पर भाजपा का संकल्प पत्र फोकस है। इसमें मुफ्त बांटने की योजना पर सरकार का बड़ा हिस्सा खर्च होगा। एक अनुमान के मुताबिक 30 हजार करोड़ रुपये मुफ्त की स्कीम पर सरकार को खर्च करनी होगी।
गोगो दीदी योजना, मुफ्त बिजली, पेंशन और रसोई गैस की सब्सीडी पर राज्य के खजाने का का लगभग एक चौथाई हिस्सा खर्च हो सकता है।
हरियाणा, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का कॉकटेल
कमाल की बात ये है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उन कामयाब नुस्खों को आजमाया है, जिसने या तो भाजपा की सत्ता की सत्ता में वापसी करायी है या फिर सत्ता बरकरार रखी है।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और हरियाणा का कॉकटेल डाला है। हरियाणा में सत्ता बरकरार रखने में भाजपा के दो वादों का बड़ा रोल रहा, वो था 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर..।
उसी तरह छत्तीसगढ़ में 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी का भाजपा का वादा काफी असरदार रहा। जबकि मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना भी भाजपा को रिपीट करने की बड़ी वजह रही थी।
3100 रुपये प्रति क्विंटल धान छत्तीसगढ़ में लागू
हालांकि हरियाणा में लाडो बहना योजना को भाजपा ने अपनं संकल्प पत्र में शामिल किया था। झारखंड के संकल्प पत्र को देखेंगे, तो हरियाणा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के घोषणा पत्र की काफी कुछ झलक नजर आ जायेगी।
इन तीनों राज्यों में विपरीत हालातों के बीजेपी ने या तो सरकार दोबारा बनायी या फिर सत्ता छिनी। युवाओं, महिलाओं और किसानों को साधने के लिए भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश और झारखंड के अपने हिट फॉर्मूले को लागू किया है। पार्टी के संकल्प पत्र में हरियाणा के घोषणा पत्र की छाप ज्यादा दिख रही है।
नौकरी व मुफ्त इलाज में हरियाणा की छाप
हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में भाजपा ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के नाम 2100 रुपये प्रतिमाह और 500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। उसी तरह से हरियाणा में 2 लाख सरकारी नौकरी, अग्निवीर को सरकारी नौकरी और 5 लाख युवाओं को रोजगार का वादा किया था।
झारखंड में भी 2.87 लाख नौकरी, 5 लाख रोजगार और अग्निवीर को सरकारी नौकरी का वादा किया गया है। झारखंड में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किडनी मरीजों को मुफ्त डायलसिस, आदिवासी परिवार को आयुष्मान कार्ड की सुविधा, 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को 10 लाख तक का फ्री इलाज और वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं को 2500 रुपये की पेंशन का वादा किया है।
हरियाणा में भी फ्री डायलसिस, 10 लाख तक मुफ्त इलाज का वादा भाजपा ने किया है।