झारखंड : BJP विधायकों ने मैट्रिक पेपर लीक मामले में सदन के बाहर किया प्रदर्शन
Jharkhand: BJP MLAs protested outside the House in the matriculation paper leak case

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन विधानसभा परिसर में विपक्ष ने खूब हंगामा किया. भाजपा ने जेपीएससी, मैट्रिक पेपर लीक समेत विधि व्यवस्था के तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा. बीजेपी के विधायक अपने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. इन तख्तियों पर लिखा हुआ था.
झारखंड में पेपर लीक का सिलसिला कब खत्म होगा. सरकारी तंत्र कमजोर होगा तो हर पेपर लीक होगा.पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए और हेमंत सोरेन की सरकार पेपर लीक सरकार है.
बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि मैट्रिक का पेपर लीक हो गया. इसकी सीबीआई जांच होगी तो सरकार में बैठे लोग चेहरे पर से नकाब उतरेगी. वहीं जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति ना कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
वहीं जमशेदपुपर पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि राज्य सरकार में महिला छात्र युवा कोई भी सुरक्षित नहीं है. मंईयां सम्मान की राशि के नाम पर ढिंढोरा पीटा गया लेकिन अब इसके सच्चाई सबके सामने है.
गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा की साइंस पेपर परीक्षा के एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद जैक बोर्ड ने साइंस के साथ हिंदी पेपर को रद्द कर दिया हालांकि परीक्षा की नई तिथि की घोषण अब तक नहीं हुई है. मामले की जांच के लिए प्रशासन गंभीरता से जांच कर रही है. रोज दिन पेपर लीक मामले में खुलासे हो रहे हैं.