झारखंड : रांची पुलिस पर लगा बड़ा दाग…लालपुर थाना पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या? जानें पूरा मामला
A major stain on the Ranchi police... A young man, fed up with harassment by the Lalpur police station, committed suicide. Learn the full story.

Ranchi Crime News में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने राजधानी की पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लालपुर थाना क्षेत्र के बर्दवान कंपाउंड स्थित देवलिया मंदिर के पास रहने वाले रवि सिंह उर्फ बिल्लू ने शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रवि करमटोली के एक वाशिंग सेंटर में काम करता था। उसकी मौत के बाद स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों ने पुलिस पर उत्पीड़न और मानसिक दबाव का गंभीर आरोप लगाया।
पुलिस ने इस Ranchi Crime News मामले में अपनी दलील रखते हुए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। लालपुर थानेदार रूपेश सिंह के अनुसार, रवि को केवल एक बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनके मुताबिक, युवक के मोबाइल में हथियार और अखबार में लिपटी ब्राउन शुगर की तस्वीरें मिली थीं, जिनके आधार पर पूछताछ की गई। थानेदार का कहना है कि पूछताछ के बाद रवि को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस का दावा है कि रवि नशे का आदी था और संभव है कि नशे की हालत में उसने यह कदम उठाया हो।
हालांकि रवि के परिवार ने पुलिस की बातों को खारिज कर दिया। मृतक की मां देवकी देवी का कहना है कि 22 नवंबर को पुलिस ने रवि को करमटोली चौक से उठाया और मोरहाबादी टीओपी में पूरे दिन बैठाए रखा। परिजनों के अनुसार, उसे रात में छोड़ा गया, लेकिन अगले दिन से दैनिक हाजिरी देने का दबाव बनाया गया। परिवार का आरोप है कि पिछले 14 दिनों में उसे दो बार टीओपी बुलाकर बाइक चोरी के आरोपी को पकड़कर लाने की जिम्मेदारी थोपने की कोशिश की गई। इसी मानसिक प्रताड़ना और तनाव से परेशान होकर रवि ने आत्महत्या कर ली।









