झारखंड: शराब के पैसों में बड़ा गोलमाल, 3.2 करोड़ रुपया कंपनियों को चूना लगाकर सेल्समैन फरार, अलग-अलग सात FIR दर्ज
Jharkhand: Big scam in liquor money, salesman absconds after defrauding companies of Rs 3.2 crore, seven separate FIRs registered
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250103-WA0015.jpg)
Jharkhand News: सेल्समैन शराब दुकानों का 3.2 करोड़ कलेक्शन कर फरार हो गया। गबन की जिम्मेवारी अब कंपनियों पर तय की गयी है। उत्पाद विभाग का एक कंपनी पर दो करोड़, दूसरी पर 70 लाख जबकि तीसरी कंपनी पर 63 लाख का बकाया है। तीसरी कंपनी फिलहाल काम कर रही है, जिसके बाद 63 लाख का बकाया है। मामले में अब एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
जानकारी के मुताबिक हुसैनाबाद अंचल के इलाके में मौजूद शराब की दुकानों सबसे ज्यादा पैसा कलेक्ट किया गया है। यहां शराब की दुकानों में दो करोड़ का गबन हुआ है। जानकारी के मुताबिक पलामू में पिछले कुछ वर्षों में तीन अलग-अलग प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से शराब बेचवाई गई है। प्लेसमेंट एजेंसी दुकानों में शराब की बिक्री के लिए सेल्समैन रखती है। लेकिन सेल्समैन दुकानों से पैसा कलेक्ट कर फरार हो जाते हैं।
अब तक कई ऐसे मामले आये हैं, जहां कंपनी का सेल्समैन गबन कर फरार हो चुका है। पैसे गबन के मामले को लेकर 07 अलग अलग एफआईआर भी दर्ज की गयी है। वहीं कंपनियों ने भी सेल्समैन पर अलग से एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं उत्पाद विभाग अब कंपनियों के सिक्योरिटी मनी को जब्त करने की प्रक्रिया को शुरू कर रहा है। मामला सामने आने के बाद जीडीएक्स और आरके नामक कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया है।
शराब बेचने में शामिल कंपनियों ने उत्पाद विभाग को हिसाब नहीं दिया है एवं समय पर पैसे को जमा नहीं किया था, जिसके बाद विभिन्न स्तरों पर जांच करवाई गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।