झारखंड बड़ी खबर: विधायक के घर पर दुखों का वज्रपात, सांप के डंसने से दो नाती की गयी जान, महिला समेत दो की हालत गंभीर
Jharkhand big news: Death wreaks havoc at MLA's house, two grandchildren die of snake bite, son-in-law and a woman in critical condition

Jharkhand News: सांप ने विधायक के परिवार में हाहाकार मचा दिया है। भाजपा विधायक के दो नाती की सांप के डंसने से मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे परिवार पर वज्रपात हो गया है। घटना पलामू जिले के चैनपुर क्षेत्र की है, जहां सर्पदंश की घटना में विधायक आलोक चौरसिया के दो नाती और एक महिला की मौत हो गई।
वहीं इस घटना में विधायक आलोक चौरसिया के दामाद और मृतक महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा और बासडीह गांव की है। घटना की सूचना मिलने के बाद सभी लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा गांव मातम में डूबा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर पथरा गांव में विधायक आलोक चौरसिया के भाई भीषम चौरसिया के दामाद प्रेम चौरसिया और उनके दो बेटों अर्जुन कुमार और देव कुमार को गुरुवार देर रात एक जहरीले सांप ने डंस लिया। वहीं तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है। इससे पहले परिजन तीनों को इलाज के लिए तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही अर्जुन कुमार और देव कुमार की मौत हो गई। वहीं प्रेम चौरसिया की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घर में एक साथ सो रहे थे और इसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया।
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बासडीह गांव निवासी भिखारी भुइयां और उनकी पत्नी शकुंतला को भी गुरुवार की देर रात जहरीले सांप ने डंस लिया। दोनों पति-पत्नी जमीन पर सो रहे थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया। इलाज के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई. जबकि भिखारी की हालत गंभीर बनी हुई है।

















