झारखंड बड़ी खबर: पारा मेडिकल नियुक्ति व प्रोन्नति नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, नयी नियमावली में अब नियुक्ति के लिए ये मापदंड करना होगा पूरा..
Jharkhand big news: Big change in para medical appointment and promotion rules, now these criteria will have to be fulfilled for appointment in the new rules..

Jharkhand Cabinet : Jharkhand Para Medical Bharti – झारखंड में पारा मेडिकल भर्ती नियमावली में बड़ा बदलाव हो गया है। पिछले दिनों हेमंत कैबिनेट ने इसे लेकर फैसला लिया था। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अब सरकारी अस्पतालों में लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड में निबंधन अनिवार्य होगा।
कैबिनेट से मिली मंजूरी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित झारखंड पैरा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग, नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवाशर्त नियमावली, 2025 में इसका प्रविधान किया गया है। पिछली कैबिनेट में ही इस नियमावली पर स्वीकृति मिली है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए किसी व्यक्ति के पास अन्य आवश्यक योग्यता के साथ-साथ उसे झारखंड पैरा मेडिकल काउंसिल में निबंधन होना चाहिए। इस तरह, उक्त चारों पद तीन-तीन श्रेणी के होंगे।
सीधी भर्ती के साथ प्रोन्नति का भी प्रावधान
नयी नियमावली के मुताबिक लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन सभी मूल पद होंगे। कुल पदों में 65 प्रतिशत मूल पद होंगे, जिनके विरुद्ध सीधी नियुक्ति होगी। 25 प्रतिशत पद क्रमश: वरीय लैब तकनीशियन, वरीय परिचारिका, वरीय दंत तकनीशियन व वरीय ओटी तकनीशियन के होंगे। ये सभी पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे।
इस तरह से भरे जायेंगे पद
वहीं 10 प्रतिशत पद क्रमश: प्रधान लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन के होंगे, जो वरीय तकनीशियन तथा वरीय परिचारिका की प्रोन्नति से भरे जाएंगे। झारखंड पारा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग, नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली, 2025 के गठन होने से अस्पतालों में लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है।
नयी भर्तियों का रास्ता खुला
आपको बता दें कि लंबे समय बाद इन पदों पर नियुक्ति हो पाई थी। लैब तकनीशियन तथा परिचारिका नियुक्ति के लिए संबंधित पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक तथा दंत तकनीशियन एवं ओटी तकनीशियन नियुक्ति के लिए 12वीं के साथ संबंधित पाठ्यक्रम में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।
साथ ही इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (डीसीए) को वांछनीय योग्यता के रूप में रखा गया है। पारा मेडिकल के सभी पद जिला स्तरीय होंगे, लेकिन सभी मूल पदों पर नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी। लैब तकनीशियन तथा परिचारिका की नियुक्ति आयोग की मैट्रिक स्तरीय संचालन नियमावली तथा दंत तकनीशियन एवं ओटी तकनीशियन के पदों पर नियुक्ति डिप्लाेमा स्तरीय संचालन नियमावली के आधार पर होगी।